Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा तकनीकी मापदण्डों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त सड़क एवं पुल-पुलिया का निर्माण करने दिए निर्देश

  दंतेवाड़ा 4 मार्च 2024 |   कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय के द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में लोक निर्मा...

 
दंतेवाड़ा 4 मार्च 2024 |
 कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय के द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत निर्माण एजेंसियों एवं ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे निर्माणाधीन सड़क एवं पुल-पुलिया के निर्माण कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई। उन्होंने निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में लोक निर्माण विभाग एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत सड़कों एवं पुल-पुलिया का निर्माण तकनीकी मापदण्डों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बरसात के पूर्व सभी सड़क निर्माण कार्यों को तेजी के साथ करने के निर्देश भी दिए। वहीं समय-सीमा के भीतर सभी सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्यों को अनिवार्य रूप से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।

 बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने निर्माण कार्यो में जरूरत के अनुरूप सुरक्षा बल उपलब्ध कराए जाने आश्वस्त करते हुए कहा कि निर्माण एजेंसियां निर्माण कार्य जहां पर पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता हो कार्य प्रारंभ करने के पूर्व अनिवार्य तौर पर सूचित करें। बैठक में कलेक्टर एवं एसपी ने निर्माण एजेंसियों और ठेकेदारों की समस्याओं का भी संज्ञान लिया और निराकरण के लिए आवश्यक पहल किये जाने आश्वस्त किया। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित अन्य अधिकारीगण एवं ठेकेदार मौजूद थे।

No comments