Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

ऑनलाइन शिकायतों का निराकरण सी विजिल सॉफ्टवेयर से करने ड्यूटी में संशोधन

महासमुंद, 21 मार्च 2024 । लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान प्राप्त ऑनलाइन शिकायतों का निराकरण सी विजिल सॉफ्टवेयर के माध्यम से करने कलेक्टर एवं ...

महासमुंद, 21 मार्च 2024 । लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान प्राप्त ऑनलाइन शिकायतों का निराकरण सी विजिल सॉफ्टवेयर के माध्यम से करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से आंशिक संशोधन करते हुए अधिकारी कर्मचारियों को नियुक्त किया है। अधिकारी कर्मचारियों की दो पालियों में ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक करण सिंह प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोनी तथा प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक दीक्षा पांडे ब्लॉक एनआरएम एक्सपर्ट जनपद पंचायत एवं राहुल चंद्राकर डाटा एंट्री ऑपरेटर जनपद पंचायत की ड्यूटी लगाई गई है। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदाता जागरूकता एवं प्रशिक्षण के लिए उपयोग में लाए गए ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों के वीवीपेट पेपर स्लिप का श्रेडिंग मशीन के द्वारा नष्ट किए जाने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने तहसीलदार ममता ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

No comments