Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ(RHO UNION) ने सभी जिलों और ब्लॉक में हर्षोल्लास से मनाया 11वी वर्षगांठ

छत्तीसगढ़ प्रदेश में अनेक कर्मचारी अधिकारी संगठन है पर एक ऐसा कर्मचारी संगठन भी है जो अपने स्थापना दिवस पर जनहित के कार्य लगातार 11 वर्षों...

छत्तीसगढ़ प्रदेश में अनेक कर्मचारी अधिकारी संगठन है पर एक ऐसा कर्मचारी संगठन भी है जो अपने स्थापना दिवस पर जनहित के कार्य लगातार 11 वर्षों से करते आ रहे हैं । उनके द्वारा 28 फरवरी को स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस दिवस के दिन पूरे प्रदेश के जिला और विकासखंड के शासकीय अस्पतालों में मरीज को फल वितरण, अनाथालय, वृद्ध आश्रम में कंबल एवं भोजन की व्यवस्था, रक्तदान शिविर का आयोजन ,वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान जैसे अनेक जनहित के कार्य करते आ रहे हैं ।संगठन के प्रांत अध्यक्ष एवं टार्जन गुप्ता और प्रदेश सचिव प्रवीण ढीडवंशी ने बताया की स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ 28 फरवरी 2014 को स्थापित किया गया था, इस दिवस को स्थापना दिवस के रूप में पूरे प्रदेश के हजारों स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारी मिलकर मनाते हैं और ग्रामीण उप स्वास्थ्य केंद्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पतालों में मरीज को फल वितरण, एनआरसी केंद्र में छोटे बच्चों के लिए पोषक आहार एवं जिला अस्पतालों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और जितना हो सके सभी अलग-अलग जगह में जनहित के कार्य किए जाते हैं ,संघ के पदाधिकारियो में सरोज बाघमार , हरीश जायसवाल, सुरेश पटेल, संतलाल साहू, मिर्जा कासिम बेग, रामशिला साहू, राजेश शर्मा, आर के अवस्थी, प्रकाश सिन्हा, ने पूरे प्रदेश के आम जनता सहित कर्मचारी अधिकारी को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं अर्पित की है।

No comments