Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

महासमुंद : मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम विलोपन एवं संशोधन की जा रही कार्यवाही

  महासमुंद, 12 अगस्त 2023 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के विशेष पहल चुनई तिहार 2023 के अंतर्गत जिले...

 महासमुंद, 12 अगस्त 2023

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के विशेष पहल चुनई तिहार 2023 के अंतर्गत जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, नाम विलोपन सहित आयु, लिंग,पता इत्यादि संशोधन किया जा रहा है। इस सघन अभियान के माध्यम से 01 अक्टूबर 2023 तक मतदान हेतु अर्हता प्राप्त कर चुके युवाओं सहित नवीन मतदाताओं को जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन और मतदाताओं की जानकारी से संबंधित संशोधन के लिए दावा-आपत्ति प्राप्त की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के मार्गदर्शन पर आज जिले के सभी मतदान केन्द्रों में उक्त कार्यवाही की जा रही है। विहीत अधिकारी, बीएलओ द्वारा फार्म भरवाया जा रहा है। मतदान केन्द्रों में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा है। जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति, दिव्यांग मतदाता एवं नव विवाहितों का फार्म विशेष रूप से भरवाया जा रहा है।
यह कार्य 31 अगस्त तक चलेगा। इस दिशा में मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर 12, 13 अगस्त और 19 एवं 20 अगस्त को विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उक्त विशेष शिविरों में नवीन मतदाता बनने के लिए फार्म-6, आधार से मतदाता पहचान पत्र को जोड़ने के लिए फार्म-6 बी, मृत तथा स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने के लिए फार्म-7 और आयु, लिंग, पता इत्यादि संशोधन सहित नवीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने के फार्म-8 प्रतिपूरित कर प्रस्तुत किया जा सकता है। वहीं दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हित कराया जा सकता है।

No comments