Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कोण्डागांव : प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना हेतु संभाग स्तरीय कार्यशाला 26 जुलाई को

  कोण्डागांव, 21 जुलाई 2023 प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनान्तर्गत (पी.एम.एफ.एम.ई.) की संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला पर...

 

कोण्डागांव, 21 जुलाई 2023

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनान्तर्गत (पी.एम.एफ.एम.ई.) की संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव 26 जुलाई को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यशाला मं- जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोण्डागांव, कांकेर एवं नारायणपुर एवं जिले के खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में कार्यरत सदस्य, लाभार्थी, लीड बैंक अधिकारी एवं बैंकर्स भी सम्मिलित होंगे। कार्यशाला में खाद्य प्रसंस्करण करने वाली ईकाईयों को पी.एम.एफ.एम.ई. योजना के संबंध में चर्चा करते हुए जानकारी प्रदान करने के साथ आवेदन पत्र भी लिये जायेंगें। इस योजना के तहत् 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख तक छूट का प्रावधान है। विभाग द्वारा कांकेर, नारायणपुर एवं कोण्डागांव जिलों में खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की विभिन्न संभावनाओं जैसे आलू चिप्स, नमकीन, पापड़, आचार, मुरब्बा, दाल प्रसंस्करण, बेसन एवं आटा प्रसंस्करण, इमली चपाती, चिरौंजी, तिखूर, मिठाई प्रसंस्करण, पनीर प्रसंस्करण, सीताफल की मिठाई, मक्का पोहा, बेकरी, डेयरी उत्पाद, मसाला उद्योग, बड़ी एवं वनोपज पर आधारित खाद्य प्रसंस्करण यूनिट इत्यादि की स्थापना के लिए तथा स्थापित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के विस्तार के लिए केन्द्र शासन की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना संचालित है जिसे व्यक्तिगत निर्देशक समूह, किसान उत्पादक संगठन इस कार्यशाला में उपस्थित होकर योजना से लाभान्वित हो सकते है।

No comments