Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

पैकेजिंग और ब्रांडिंग के संबंध में दी गई जानकारी ढेकी कुटा चावल पोषण के दृष्टिकोण से उत्तम

  जशपुरनगर 29 जून 2023 जिले के जशपुर विकासखंड के बाला छापर में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्...

 

जशपुरनगर 29 जून 2023

जिले के जशपुर विकासखंड के बाला छापर में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में चार दिवसीय ढेकी कुटा चावल प्रसंस्करण( कोल्ड प्रोसेसिंग) पर प्रशिक्षण पूर्ण हुआ। प्रशिक्षण में बाला छापर पंचायत की राधा रानी समूह की महिलाएं के साथ कुल 13 महिलाएं कार्य कर रही है। ढेकी कुटा चावल पोषण के दृष्टिकोण से उत्तम माना जाता है एवं चावल का ऊपरी आवरण संरक्षित रहता है जिसमें विटामिन ई की मात्रा मौजूद रहती है  बेहतर पोषक गुण इसके साथ -साथ 40 प्रतिशत अधिक आयरन एवं 50 प्रतिशत अधिक फाइबर मौजूद रहते हैं और प्राकृतिक शुद्धता के कारण इस चावल का प्रचार -प्रसार बड़े पैमाने पर किए जाने की योजना है।
    प्रशिक्षण में सम्मिलित तकनीकी सहयोगी संस्थान वैदिक वाटिका के समर्थ जैन ने बताया कि 4 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिस पर मुख्य रूप से पैकेजिंग और ब्रांडिंग आदि पर समूह के साथ विस्तृत चर्चा के साथ जानकारी प्रदान  की जायेगी।


No comments