Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

Tata Motors ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 1 बार चार्ज करने पर 315KM

  देश के आम लोगों का इलेक्ट्रिक कार चलाने का सपना पूरा होने जा रहा है. टाटा मोटर्स इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV लॉन्च हो गई ...



 देश के आम लोगों का इलेक्ट्रिक कार चलाने का सपना पूरा होने जा रहा है. टाटा मोटर्स इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV लॉन्च हो गई है। लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार को देश में 8.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

इसका विपणन टाटा मोटर्स के ईवी डिवीजन टाटा पैसेंजर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएमएल) के तहत किया जाता है। कंपनी का दावा है कि टाटा टियागो ईवी एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर का सफर तय करेगी। आइए एक नजर डालते हैं देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV के फीचर्स पर।

टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये रखी है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। हालांकि, टाटा टियागो की ये कीमतें शुरुआती 10,000 बुकिंग के लिए ही मान्य होंगी। टाटा मोटर्स के पुराने ईवी ग्राहकों के लिए इसकी 2,000 बुकिंग भी आरक्षित हैं।

टियागो ईवी की कीमत शुरुआती 10,000 बुकिंग के बाद परिवर्तन के अधीन है। कंपनी टाटा टियागो ईवी की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू करेगी। वहीं, आधुनिक इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी।

टाटा मोटर्स भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी है। टाटा टियागो ईवी इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कंपनी की चौथी पेशकश है। इससे पहले Tata Nexon EV, Tata Nexon EV Max और Tigor EV पहले से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, इन तीन मॉडलों के अलावा, टाटा टियागो ईवी में भारत के लोगों तक इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच बढ़ाने की क्षमता है।

Tata Tiago EV को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है। ग्राहकों को 19.2 kWh और 24 kWh बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा। इन दोनों बैटरी पैक की चार्जिंग और रेंज क्षमताएं अलग हैं। बैटरी पैक में भिन्नता के माध्यम से, टाटा मोटर्स अलग-अलग ग्राहक आधार को पूरा करने का प्रयास करेगी क्योंकि प्रत्येक ग्राहक की अलग-अलग ड्राइविंग ज़रूरतें होती हैं।

No comments