Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

ये है दुनिया का सबसे अमीर खिलाड़ी, कमाई जानकर सिर चकरा जाएगा!

  खेलों की दुनिया ग्लैमर और चकाचौंध से भरी हुई है. यही वजह है कि खिलाड़ी कमाई के मामले में बहुत आगे दिखाई देते हैं. फोर्ब्स (Forbes) ने हाल ...

 


खेलों की दुनिया ग्लैमर और चकाचौंध से भरी हुई है. यही वजह है कि खिलाड़ी कमाई के मामले में बहुत आगे दिखाई देते हैं. फोर्ब्स (Forbes) ने हाल ही में दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की है. इस सूची में जिस खिलाड़ी ने पहला स्थान हासिल किया है, वह हैं मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी. बता दें कि लियोनेल मेसी की पिछले साल कमाई 130 मिलियन डॉलर (1007 करोड़ रुपए) रही. वहीं एक और मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. रोनाल्डो की कमाई 115 मिलियन डॉलर रही. 


खेलों की दुनिया में कमाई के मामले में फुटबॉल और बास्केटबॉल खिलाड़ियों का दबदबा है. फोर्ब्स की सूची में दूसरे स्थान पर बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स का नाम है, जिनकी पिछले साल मई 2021 से लेकर मई 2022 तक कमाई 121.2 मिलियन डॉलर रही. एक साल में 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई करने वाले लेब्रोन जेम्स सिर्फ 10वें खिलाड़ी हैं. मेसी और रोनाल्डो यह मुकाम 5-5 बार हासिल कर चुके हैं. 


फोर्ब्स की सूची (Forbes List) के अनुसार, इस साल टॉप 10 खिलाड़ियों की कुल कमाई 992 मिलियन डॉलर (7688 करोड़ रुपए) रही. हालांकि 2021 के मुकाबले इसमें 6 फीसदी की गिरावट आई है. बीते साल यह आंकड़ा 1.05 बिलियन डॉलर (8130 करोड़ रुपए) रहा था. 


भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में इकलौते भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली का नाम है. पिछले साल विराट की कमाई करीब 262 करोड़ रुपए रही. इसमें सैलरी के 22 करोड़ रुपए और बाकी 240 करोड़ रुपए विराट ने विज्ञापनों से कमाए हैं.


ये है टॉप 10 लिस्ट

लियोनेल मेसी- 1007 करोड़

लेब्रोन जेम्स- 940 करोड़

रोनाल्डो- 890 करोड़

नेमार- 736 करोड़

स्टीफन करी- 720 करोड़

केविन डुरंट- 714 करोड़ 

रोजर फेडरर- 703 करोड़

सी अल्वारेज- 697 करोड़

टॉम ब्रेडी- 650 करोड़

ए.जियानिस- 627 करोड़



No comments