Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कालीबाडी समिति मे महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ सलुट तिरंगा संस्था अध्यक्ष मेघा तिवारी के साथ साथ 9 संस्थाओं को सम्मानित किया गया

  Reporting : मेघा तिवारी  रायपुर छत्तीसगढ़ - कालीबाडी महिला समिति एवं शुभम शिक्षण एवं कला संस्थान के संयुक्त सदस्य को 8 मार्च काली बाडी समि...

 


Reporting : मेघा तिवारी 

रायपुर छत्तीसगढ़ - कालीबाडी महिला समिति एवं शुभम शिक्षण एवं कला संस्थान के संयुक्त सदस्य को 8 मार्च काली बाडी समिति रवींद्र मंच मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिससे सलुट तिरंगा की अध्यक्ष मेघा तिवारी सहित 9 संस्थाओं का सम्मान किया। महिला समाज के अध्यक्ष तन्मय चटर्जी , सचिव विजय भट्टचार्य, सहसचिव स्कूल सेकेटरी पार्थो सरकार, कोषाध्यक्ष निहिर गांगुली एवं पुरे एक्जीक्यूटिव कार्यकारिणी सदस्य एवं बंगाली समाज के 500 से अधिक लोग उपस्थित हुये। जिसमें प्रतिभाशाली महिलाओं का सम्मान किया जिसके साथ संस्था को भी सम्मानित किया। शिवशक्ति महिला समुह द्वारा तनाव से मुक्ति के लिये ॐ का जाप भी किया गया । इसके साथ ही सुभम शिक्षण एवं कला संस्थान के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें शुभम भट्टाचार्य ने ओ-रे चिरैया -माँ को संबोधित करते हुये प्रस्तुति दी।



 श्रेया भट्टाचार्य -मुझे क्या बेचेगा रुपया , महिला जागरूक के ऊपर बंगाली महिला समाज आनुगेर परोसमोगी नुत्य अनिमा भट्टाचार्य रिनी भट्टाचार्य सुमिता कुन्जु, महुआ मजुमदार निवेदिता गांगुली वंदना राय साधना दास घनो पुष्पे भरा समूह संगीत मे श्रेया भट्टाचार्य स्वाति भट्टाचार्य बबीता सेन गुप्ता महुआ निवेदिता गांगुली शीला सरदार पालोमी घोष सुलेखा मुखर्जी सुतोपा पाल एवं कृष्णकलि घोष ने गणेश वंदना का मनोहर नुत्य किया । 





समाज के अञ बच्चों ने प्रस्तुति दी। विशेष रूप से डॉ मउ द्वारा महिलाओं को कैंसर संबंधित व्याख्लाभ दिया गया । जिसका लाभ पुरी महिलाएं उठाई कार्यक्रम मे प्रतिभाशाली एन. जी. ओ. एवं संस्था के पदाधिकारी भी उपस्थित थे जिनका सम्मान किया गया । कार्यक्रम कि अध्यक्ष महुआ मजुमदार और ममता राय ने कार्यक्रम मे आभार प्रदर्शन किया।

No comments