Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस का आयोजन दुर्ग में हुआ गांधी जी के विचारों को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है-विजय बघेल

  महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा भारत की आजादी के अमृत वर्ष का आयोजन दुर्ग जिले के सर्किट हाउस में प्रातः 10:00...

 


महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा भारत की आजादी के अमृत वर्ष का आयोजन दुर्ग जिले के सर्किट हाउस में प्रातः 10:00 से 1:00 तक आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम प्रातः 10:00 बजे मुख्य अतिथिप्रदेश के गृह मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू एवं आयोजन की अध्यक्षता अतिथि माननीय विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा वह अति विशिष्ट अरुण वोहरा विधायक एवं वेयरहाउस अध्यक्ष जी वह अतिथि धीरज बाकलीवाल महापौर दुर्ग अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश अर्जुन ग्वार व राष्ट्रीय संयोजक गिरधर मढरिया अंतर्राष्ट्रीय सह संयोजक नरेंद्र राठौड़ एवं प्रदेश रचनात्मक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज ठाकरे व प्रदेश संयोजक अरुण सिसोदिया प्रदेश नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के संयोजक छोटू चावला व संभागीय दुर्ग के संयोजक दिनेश पटेल के उपस्थिति में महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर 74 वे शहीद दिवस प कार श्रद्धांजलि दी गई



इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक प्रभजय चतुर्वेदी एवं उनकी टीम द्वारा बापू के भजन वैष्णव जन के पीर पराई एवं अन्य सुमधुर भजन गाकर उपस्थित जनों को मंत्र मुग्ध कर समा बांध दी इसी प्रकार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वधर्म सामूहिक प्रार्थना की गई जिसमें अन्य अन्य धर्म गुरु हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई बौद्ध जैन धर्म के धर्म गुरु ने आकर छत्तीसगढ़ में शांति अहिंसा स्थापित करनेकरने के लिए उपस्थित जनों से सामूहिक प्रार्थना करवाई इस अवसर पर विश्व शांति दूत वैश्विक अध्यक्ष संस्थापक प्रकाश अर्जुनवार




द्वारा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच की प्रस्तावना भाषण में कहा की सर्व धर्म प्रार्थना वह भजन का आयोजन ग्रुप में इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इस पावन धरती पर दो बार महात्मा गांधी जी का आगमन हुआ और आज हम इस पावन धरती से दुर्ग जिले में सामूहिक सर्व धर्म प्रार्थना वह भजन की शुरुआत कर पूरी छत्तीसगढ़ के स्कूल कॉलेज कार्यालय में सप्ताह में 2 दिन सामूहिक सर्वधर्म प्रार्थना करने के लिए आज हम बापू के74 वह पुण्यतिथि के अवसर पर शुरुआत कर रहे हैं सामूहिक सर्वधर्म प्रार्थना का महत्व भारत स्काउट गाइड की पूर्व डिस्टिक कमिश्नर सुश्री नीता चौरसिया ने देते हुए बताया कि की सर्वधर्म प्रार्थना भारतीय स्काउट गाइड का मुख्य अंग है इस प्रार्थना से हम सब में समाज में एकता कर्तव्य निष्ठा वह सच बोलना के साथ-साथ समाज के प्रति एकता का भाव दिखाई देता है इस अवसर सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक है हमें उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है



इस अवसर पर श्री मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू ने कहा महात्मा गांधी हमेशा अमर रहे उनके विचार मन में सदा बना रहे महात्मा गांधी व्यक्ति नहीं विचार है हम सबको उनके कार्यों का अनुसरण करने की आवश्यकता है इसी प्रकार विशेष अतिथि अरुण वोरा विधायक चेयरमैन स्टेट वेयरहाउस ने भी अपने उद्बोधन में कहा हमें गांधी जी के विचारों का अनुसरण करते हुए बच्चों में गांधी जी के कार्यों को बताने की आवश्यकता है जिससे नई पीढ़ी को महात्मा गांधी क्या थे उन्होंने क्या किया

महापौर दुर्ग नगर निगम के धीरज बाकलीवाल ने महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि आजादी के 75way अमृत महोत्सव वर्ष मैं हम उनकी पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाना हमारे लिए गौरव का विषय महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना व बापू के भजन के आयोजन की सराहना की कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों को नशा मुक्ति भ्रष्टाचार मुक्ति को लेकर सांसद विजय बघेल द्वारा शपथ पत्र को पढ़कर शपथ उपस्थित जनों को दिलाई



इस अवसर पर पूर्व महापौर आरएन वर्मा श्री गया पटेल एवं एल्डरमैन रत्ना नारमदेव द्वारा आयोजन को संबोधित किया

इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड की गाइड कैडेट्स ने महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर सामूहिक भजन गीत गाए इसी प्रकार महात्मा गांधी विचार मंच संगठन के पदाधिकारी को माननीय सांसद व विधायक दुर्ग अरुण वोरा जी द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए आज के शहीद दिवस के आयोजन के मुख्य आकर्षण जिन्होंने महात्मा गांधी का स्वरूप धारण कर इस आयोजन में उपस्थिति रहे जिन्हें देखकर उपस्थित जन मंत्रमुग्ध रोमांचित हो गए




आयोजन का संचालन दुर्ग संभाग के संयोजक दिनेश पटेल व मनोज ठाकरे द्वारा किया गया



इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू होम मिनिस्टर मंत्री सांसद लोकसभा श्री विजय बघेल जी एवं विधायक जरूर अरुण वोरा जी एवं महापौर धीरज बाकलीवाल जी एवं पूर्व महापौर आर,एन वर्मा जी श्रीमती सत्यवती वर्मा गिरी मढरिया एल्डरमैन श्रीमती रत्ना नामदेव श्रीमती कविता रंगारी छोटू चावड़ाश्रीमती सुमन उन्नी श्रीमती डॉ निर्मला गुप्ता श्रीमती नीलु ठाकुर पूर्व उपमहापौर एवं योगेश सहारेदेवी गिरी गोस्वामी अरुण सिंह सिसोदिया नरेंद्र राठौड़ गणेश पांडे बालूराम वर्मा डॉक्टर मानसी गुलाटी सूरज सिंह नरेंद्र राठौर कमलेंद्र शाह गोवर्धन जायसवाल सुनील संतोष ठाकुर ललित चंद्राकर पप्पू-किशोर कनोजे छोटू चावला मिनरल चौहान मधु शाह सुरजीत घोष विवान दास गोरा अरुण सिंह सिसोदिया कैलाश काशीपुरी वेद प्रकाश पांडेय कासिम रायपुरिया डॉक्टर राज अंशुमान मंडरिया विंटेज संतोष ठाकुर .आयोजन के अंत में आभार व्यक्त प्रदेश के संयोजक मनोज ठाकुर ने किया.




No comments