Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

संत गाडगे जयंती 23 को तैयारी में जुटा धोबी समाज पैतृक व्यवसाय को बाहुबली-संपन्न लोग धोबी के हाथ से लगे हैं छीनने

  समाज ने जताई चिंता,मुख्यमंत्री से रजक बोर्ड में शीघ्र नियुक्ति की उम्मीद जताई मृत्युंजय,रायपुर: प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संत गाडगे जयंत...

 


समाज ने जताई चिंता,मुख्यमंत्री से रजक बोर्ड में शीघ्र नियुक्ति की उम्मीद जताई



मृत्युंजय,रायपुर: प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संत गाडगे जयंती 23 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से मनाने का निर्णय शहर जिला धोबी समाज ने लिया। समाज की तैयारी बैठक समाज के नवीन भवन मोहदी सारागांव में हुई जिसमें प्रदेश महामंत्री हेमंत निर्मलकर ने कहा- कई दूसरे राज्यों में समाज के सांसद, विधायक, मंत्री और राजपत्रित अधिकारी हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में पार्षद, पटवारी, तहसीलदार से अधिक पद पर नहीं पहुंचते जिसका मुख्य कारण है खंडित आरक्षण और समाज की उपेक्षा। चार राज नव पार के अध्यक्ष चोवा राम रजक ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार ने रजक बोर्ड बनाकर समाज को समृद्ध बनाने का प्रयास किया है लेकिन बोर्ड में अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है जिसका फायदा बाहुबली और संपन्न समाज के लोग उठा रहे हैं। प्रदेश संगठन मंत्री धर्मू बुंदेल ने कहा- हमारे पैतृक व्यवसाय को हमसे छीनने 

के लिए अमादा है, अगर रजक बोर्ड का कार्य प्रारंभ हो जाता है तो वहां यह सब नियम बनाया जा सकता है कि जिस प्रकार से मछली पालन का कार्य मछुआरा कर सकता है उसी प्रकार से कपड़ा धुलाई का कार्य धोबी ही करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोहदी परी क्षेत्र के अध्यक्ष रामखेलावन निर्मलकर ने जयंती को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते भी मनाने का प्रस्ताव लाया और प्रसादी वितरण सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कलश यात्रा निकालने की बात कही। इस अवसर पर समाज के प्रदेश महासचिव श्रीमती मधु निर्मलकर ने प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर को ही रजक बोर्ड का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी समाज जनों ने समर्थन किया। बैठक में प्रमुख रूप से युवा प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी बरेठ, खेम निर्मलकर, मंदिर हसौद के अध्यक्ष केजू राम रजक, प्रवक्ता अमन निर्मलकर, सुनील निर्मलकर, कूरा राज के अध्यक्ष मनसा राम निर्मलकर, महासचिव हरीश चंद्र निर्मलकर, दुर्ग जिला युवा अध्यक्ष पवन निर्मलकर, भिलाई के अध्यक्ष गन्नू लाल रजक, रायपुर के जिला अध्यक्ष जगमोहन निर्मलकर, मंदिर हसौद परिक्षेत्र के संरक्षक धरमलाल निर्मलकर, जांजगीर जिला अध्यक्ष संजीव कन्नौजे, युवा अध्यक्ष ललित बरेठ, प्रवक्ता महेंद्र बरेठ, गंगा निर्मलकर, शिव कुमार निर्मलकर, विजय निर्मलकर, रामायण रजक आदि अनेक पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और ईस्ट गुरु की जयंती को गरिमा के अनुरूप मनाने का संकल्प लिया। बैठक को मांगलिक कार्यों में व्यस्त रहने के कारण देर से पहुंचे बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने कहा- धीरज रखने की बात है इस कार्य के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और खनिज विकास निगम के चेयरमैन श्री गिरीश देवांगन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संपर्क में है, हम लोगों से अधिक चिंता रजत गोट के लिए मुख्यमंत्री को है वह अति शीघ्र समाज के प्रति समर्पित और कांग्रेस के कार्य करने वालों को सूचीबद्ध कर के चयनित करवाने में जल्द ही कामयाब होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा हमें काम करने की जरूरत है समाज हित में सरकार ने जो गौठान योजना लाई है उसमें हम सबको मिलकर के काम करना है और बेरोजगारी दूर करना है इस योजना में समाज के ग्रहणी महिलाओं और बेरोजगार नवयुवक साथियों को जोड़ना है बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष दयालु राम निर्मलकर कर रहे थे, आभार प्रदर्शन कार्यवाहक युवा प्रदेश अध्यक्ष अंबे बाघमार ने किया।

No comments