Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.37 लाख केस दर्ज, मामूली राहत

 भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 3.37 लाख केस सामने आए हैं. लगातार ये तीसरा दिन है, जब कोरोना के देश में तीन लाख से ज्यादा केस सा...



 भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 3.37 लाख केस सामने आए हैं. लगातार ये तीसरा दिन है, जब कोरोना के देश में तीन लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं. देश में एक्टिव मामले बढ़कर 21 लाख हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 488 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई. अब तक देश में कोरोना से 4,88,884 लोगों की मौत हो गई. देश में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र टॉप पर है. महाराष्ट्र में कोरोना के 48,270 केस सामने आए हैं. इसके बाद कर्नाटक में (48,049 केस), केरल में (41,668 केस), तमिलनाडु में 29,870 केस, गुजरात में 21,225 केस सामने आए हैं.

No comments