Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

मंत्री अनिला भेंडिया ने महिला समूहों द्वारा संचालित ‘‘बालोद बाजार‘‘ से खरीदी विभिन्न सामग्रियां

महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया मंगलवार को बालोद जिले के ग्राम सिवनी में बालोद-झलमला मुख्य मार्ग के किनारे महिला स...



महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया मंगलवार को बालोद जिले के ग्राम सिवनी में बालोद-झलमला मुख्य मार्ग के किनारे महिला स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित ‘‘बालोद बाजार‘‘ पहुंची। वहां उन्होंने हैण्डलूम, मिट्टी शिल्प, बांस शिल्प, ग्रोसरी दुकान का अवलोकन किया। उन्होंने ‘‘बालोद बाजार‘‘ की दुकान से स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित चादर, टावेल, साड़ी, मिट्टी शिल्प सामग्री, मिट्टी के दीये, मिर्च का आचार, नींबू का आचार, गरम मसाला, बिस्कुट आदि सामग्रियां खरीदी। भेंडिया ने महिला समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियों की सराहना की। इस अवसर पर कलेक्टर जनमेजय महोबे, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments