Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

जन कल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान छत्तीसगढ ने सुना पीएम मोदी का मन की बात

  आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की ओजस्वी वाणी का कार्यक्रम मन की बात का 80 वा संस्करण का रेडियो टीवी का प्रसारण की ...

 


आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की ओजस्वी वाणी का कार्यक्रम मन की बात का 80 वा संस्करण का रेडियो टीवी का प्रसारण की श्रृंखला का आयोजन दुर्ग सांसद विजय बघेल जी के प्रेरणा से एवं जन कल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान संगठन के प्रदेश संयोजक मनोज ठाकरे के सफल प्रयासों से आवन से सेक्टर 5 सांसद निवास पर आयोजित सुबह 11:00 बजे हुआ

उक्त आशय की जानकारी जन कल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश संयोजक मनोज ठाकरे ने देते हुए बताया माननीय प्रधानमंत्री जी ने 2000 14:00 से लगातार हर माह के अंतिम रविवार को 11:00 से 11:30 तक 30 मिनट तक नए विचारों की और नई सोच जनता के सुझाव पर आधारित मन की बात का प्रसारण किया जाता है इसी कड़ी में आज 80 वा संस्करण सुनने के लिए जनकल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान के सदस्य एवं आयोजन के अतिथि जिला भाजपा के महामंत्री शंकर लाल देवांगन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र सिंह एवा संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक भानु जी राव जी की उपस्थिति में सभी ने प्रधानमंत्री जी की ओजस्वी वाणी को सुना

आज के मन की बात में माननीय प्रधानमंत्री जी ने 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यान चंद जयंती जयंती पर भारत के नव युवा खिलाड़ी विशेषकर हाकी खिलाड़ी को महत्व बताया कि 41 साल के बाद भारत को पदक दिलाने वाली महिला व पुरुष की टीम सर्वश्रेष्ठ है आज सारा देश खिलाड़ियों की तरफ देख रहा है जैसा कि टोक्यो ओलंपिक में जीते गए पदक खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को समर्पित है आज का युवा मन धीरे-धीरे पुराने तरीके से हटकर कुछ नया करना चाहता है विभिन्न खेलों की स्पर्धा गांव गांव में होनी चाहिए जिससे खेलों को एक नया आयाम मिलेगा माननीय प्रधानमंत्री जी ने जन्माष्टमी के महत्व को बताया श्री कृष्ण शास्त्र भी जानते थे और शत्रु को भी जानते थे सोमनाथ के मंदिर के नवीनीकरण के साथ-साथ उन्होंने भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा के महत्व को बताया साथ-साथ आजादी के 75 वर्ष पर हम भारतवासियों को हर दिन नया कुछ करना नई-नई इन्वेंट आइडिया को सामने लाना होगा और हमें शहीद जवानों की जिन की सूची आज तक साहित्य में या पाठ्यक्रम में भी नहीं आई है उन्हें हमें बच्चों को सुनाना होगा आकाशवाणी एवं दूरदर्शन प्रति सोमवार मंगलवार बुधवार को एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन कर रही है यह वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव का वर्ष है आजादी की 75 वर्ष में विविध आयोजन किए जा रहे हैं माननीय मोदी जी ने कहा देश का युवा मन सर्वस्व की ओर आगे बढ़ रहा है हर परिवार में खेल की चर्चा हो रही है नया मोमेंटम खेलों का स्थाई रूप से बना रहे सब का प्रयास सब के प्रयासों से ही संभव हो पाएगा हुनर आधारित कार्य को बढ़ावा देने की बात कही माननीय प्रधानमंत्री जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी ने गुजरात स्थित स्टेचू ऑफ यूनिटी जो सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची स्टैचू है जो सूरत के केवड़िया में स्थित है यहां रेडियो जॉकी के द्वारा रेडियो यूनिटी कम्युनिटी के माध्यम से संस्कृत भाषा का मान बढ़ाने के लिए विशेष कार्य किया जा रहा है इस पर उन्होंने एक विशेष कहानी बताइए इस प्रकार उन्होंने जन्माष्टमी के महत्व को बताया

आज के असली संस्करण पर आयोजन के अतिथि महामंत्री भाजपा जिला शंकर लाल देवांगन जी ने मन की बात के मोदी जी के भाषण की सराहना की सबका साथ सबका विकास हो ऐसी कामना की अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभु नाथ मिश्रालक्ष्मीकांत तिवारी मनोज ठाकरे रूपचंद भोसलेरजनीकांत पांडे किशोर कनोजे बालूराम वर्मा देवगिरी गोस्वामी अशोक जैन शशि भूषण मोहंती भागचंद जैन अशोक पंडा सुशीला चौरसिया पूर्व पार्षद उपासना साहू सांसद के निजी सचिव मनोज वर्मा भानु जी राव नितेश मिश्रा सूर्यकांत पांडे जय नारायण भट्ट-डॉ सुरेश यादव चंदू कोचिंग के संचालक अब्दुल नासिर रवि सोनी प्रदीप जलाई देवेंद्र कौशिक धर्मेंद्र धामू वेंकटेश राव सुहास कस्तूरे प्रकाश गिड़ा राजेंद्र सुंनगरिया डॉक्टर मेघराज साहू शशिकांत दुबे योगेश सहारे सुभाष आगलावे सहित अनेक संगठनों के वरिष्ठ जन ने मन की बात को ध्यान से श्रवण किया


No comments