Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

प्रदेश के 43 छात्राओं की नर्सिंग की संपूर्ण पढ़ाई का उठाया ज़िम्मा”

  रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हो रहा की बड़ें रूप में छात्रवृति दी जा रही हैं। जिसके अंतर्गत 43 छात्राओं को B.Sc. नर्सिंग कोर्स हेतु सम...

 



रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हो रहा की बड़ें रूप में छात्रवृति दी जा रही हैं। जिसके अंतर्गत 43 छात्राओं को B.Sc. नर्सिंग कोर्स हेतु सम्पूर्ण राशि प्रदान की जा रही हैं। शहर के रियल ग्रुप के रियल केयर फाऊंडेशन ने समाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए कोरोना महामारी जैसे भीषण आपदा में स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर करने हेतु नर्सिंग के 43 छात्राओं को छात्रवृत्ति दी है। रियल ग्रुप के चैयरमैन श्री राजेश अग्रवाल जी ने कहा कि यह कदम न केवल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में योगदान होगी बल्कि महिला सशक्तीकरण की भी पर्याय बनेगी। 



चैयरमैन  राजेश अग्रवाल जी द्वारा नर्सिंग कॉलेज के सभी चयनित बच्चों की फीस का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर रियल इस्पात के डायरेक्टर समूह से रमेश अग्रवाल, बंसत अग्रवाल, रितेश जिंदल, बालाजी नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर नितिन पटेल एवं आदर्श नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर विजय अग्रवाल, विवेक सक्सेना सहित सभी टीचर व चयनित छात्राएं एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

      

शासन एवं सामाजिक संस्थानों द्वारा कई छात्रवृत्ति देते हैं, परन्तु इसके बावजूद बहुत सारे प्रतिभाशाली बच्चे छुट जाते है या इसका लाभ शासकीय कंडिका के अनुसार नहीं होने से वंचित रह जाते है। ऐसे प्रतिभाशाली होनहार जरूरतमंद बच्चों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए, आवेदित 250 छात्राओं में से आर्थिक स्थिति, प्रतिभा व अन्य मापदंड पर साक्षात्कार में 43 छात्राओं का सलेक्शन किया गया।

       

सलेक्शन के समय कुछ विशेष बात पर ध्यान देते हुए सलेक्शन किया गया। जैसे जनरल नालेज, बेस्ट पर्सनालिटी, संयमित व्यवहार सहित त्याग, समर्पण, सेवा का समावेश हो। इसके बाद प्रशासनिक मापदंड अनुरूप छात्राओं के पसंदीदा श्री बालाजी नर्सिंग कॉलेज एवं आदर्श नर्सिंग कॉलेज में नियमानुसार एडमिशन करवाया गया।


कोरोना काल में ये योजना निःसंदेह संजीवनी की तरह साबित होगी। साथ ही साथ उन परिवारों के लिए आर्थिक मददगार तो होगी ही इसके अलावा महिला शक्ति को सुदृढ़ करने में यह कदम कारगर साबित होगा।


No comments