Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कोरोना के रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन सतर्क एवं सख्त, जागरूक करने लापरवाह व्यापारियों की दुकानें की गई शील

  कोरोना के रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। बिना मास्क पहने घूमने फिरने वालों पर जागरूक करने चालानी कार्रवाई की जा र...

 


कोरोना के रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। बिना मास्क पहने घूमने फिरने वालों पर जागरूक करने चालानी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर रणबीर शर्मा स्वयं प्रत्येक नागरिक को जागरूक करने सड़कों एवं दुकानों में पहुंच रहे हैं तथा कोरोना से बचने, बचाने, सहयोग करने व्यवसायियों एवं नागरिकों से अपील की हैं। इसी संदर्भ में 2 अप्रैल को शाम सुभाष चैक एवं भैयाथान रोड पर बिना मास्क के घूमने वालों का चालान काटा गया, जिसमें 38 लोगों से 19000 रू. जुर्माना वसूला गया। नियम विरूद्ध दुकान का संचालन करते हुए पाए जाने पर 11 दुकानें सील की गई जिनके नाम महालक्ष्मी ड्रेसेस, गायत्री ड्रेसेस, मेसर्स अनुपम, सुषमा सुहाग सेंटर, वैभव साड़ी, जैन वॉच कॉर्नर, शंकर इलेक्ट्रिकल्स, मनोज साड़ी सेंटर, गुप्ता पान सेंटर, अंजली ज्वेलर्स, ज्योति इलेक्ट्रिकल्स इन सभी दुकानों को शील कर दिया गया है।


 गौरतलब हैं कि जिले में रात्रि कालिन कफ्र्यू लगाया गया हैं, रात्रि 08.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर प्रतिबंध किया गया है। धारा 144 लगने के बाद भीड़-भाड़ या अधिक लोग एक जगह एकत्रित नहीं हो सकते हैं। कोरोना के गाइडलाइन के अनुसार मास्क पहनना, दो गज की शारीरिक दूरी बनाये रखना, सेनेटाइज करना आवश्यक है।


कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में 2 अप्रैल शाम को प्रशासनिक अमला द्वारा शहर भ्रमण किया गया जहां लापरवाह बरतने वाले अनेक व्यवसायियों के दुकानें नियम विरूद्ध संचालित करते पाये जाने पर दुकानें शील कर दी गई तथा बिना मास्क पहने घूमने फिरने वालों पर चलानी कार्रवाई भी की गई। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि कोरोना के निर्धारित गाईडलाइन का उल्लंघन करने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। जिससे कोरोना की महामारी को नियंत्रण कर जंग जीता जा सके एवं हमारा दिनचर्या पूर्व की तरह सामान्य हो सके। इस दौरान एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा, तहसीलदार नंदजी पांडे, डूडा के अधिकारी संजीव तिवारी सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी, पुलिस अमला उपस्थित थे।

No comments