Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

मंत्री अमरजीत भगत ने लगवाया कोविड का टीका,45 वर्ष से अधिक आयु वालों को टीका लगाने किया आव्हान

   रायपुर, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज अपनी धर्मपत्नी के साथ अस्पताल पहुँचकर कोविड-19 का टीका लगवाया। उन्होंने टीका लगवाने के बाद 45 वर्...

 


 रायपुर, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज अपनी धर्मपत्नी के साथ अस्पताल पहुँचकर कोविड-19 का टीका लगवाया। उन्होंने टीका लगवाने के बाद 45 वर्ष से ज्यादा आयु वाले राज्य के सभी लोगों से टीका लगाने की अपील की है। भगत ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय कर रही है। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड टीकाकरण अभियान को और तेज कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिये कोविड वैक्सीन लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर के चलते संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इसे रोकने के लिये सरकार लगातार लोगों से टीकाकरण की अपील कर रही है। मंत्री श्री भगत ने लोगों से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक आगे आएं और कोरोना का टीका लगवाएं। कोरोनो वायरस से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी है।

No comments