Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कोविड-19 गाइडलाइन की फिल्म निर्माता उड़ा रहे है धज्जियां

  मेघा तिवारी ,मुंबई - मुंबई में फिल्म निर्माताओं द्वारा फिल्म,टीवी सीरियल, वेब सीरीज़, की शूटिंग धड़ल्ले से चल रही है पर फिल्म निर्माता सरकार...

 


मेघा तिवारी ,मुंबई - मुंबई में फिल्म निर्माताओं द्वारा फिल्म,टीवी सीरियल, वेब सीरीज़, की शूटिंग धड़ल्ले से चल रही है पर फिल्म निर्माता सरकार द्वारा बनाए गए कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे है I पूरी यूनिट में किसी भी मेंबर का कोविड-19  टेस्ट नहीं किया जाता है I सरकार के बार बार आग्रह करने के बाद भी फिल्म निर्माता सुनने का नाम ही नहीं ले रहे है लोग बिना पीपीटी  किट और मस्क के बिना ही सेट पर काम कर रहे है I मुंबई बीएमसी और पुलिस इन सब को नज़र अंदाज़ कर रही है I अगर आयेसा चलता रहा तो आने वाले समय में कोविड-19 के मरीजों की मुंबई में भरमार हो जाएगी I महाराष्ट्र सरकार इस मामलें को गंभीरता से ले I फिल्म कामगार नेता सुरजीत सिंह ने आज एक पत्र महाराष्ट्र मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को लिख कर उनका ध्यान इस पर केंद्रित करने का आग्रह किया है I

आप को बताते चले की पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 देश में बहुत तेजी से बढ़ रहा है I सब से चिन्ताजनक बात ये है कि, पूरे देश का पचास फीसदी कोविड महराष्ट्र में फैल रहा है, लोग असुरक्षित है खतरा बढ़ रहा है I अगर बीएमसी और सरकार ने शूटिंग पर रोक नही लगाई तो परिणाम घातक हो सकते है।

No comments