Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सड़क सुरक्षा माह में जागरूक करते लोगो का दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने किया सम्मान

  सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन दुर्ग ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन सभी लोगों को सम्मानित किया गया   जो इस माह में अपनी भागीदारी निभा कर यातायात व...

 






सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन दुर्ग ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन सभी लोगों को सम्मानित किया गया  जो इस माह में अपनी भागीदारी निभा कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु विभिन्न रूप से अपना सहयोग दिया ।

 

इस माह को सफलता पूर्ण पूरा करने में उन सभी लोगो ने अपने अपने रूप से  सहयोग दिया और अनेक एक्टिविटी द्वारा अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया ।

 

 इस कड़ी में सुरक्षित भवः  फाउंडेशन के जागरूकता अभियान मिशन संभव ने अपनी भागीदारी हर साल निभाई है और हर दिन साल के लगभग 365 दिन अपनी सेवाए  यातायात सुरक्षा के प्रति चौक चौराहों से ट्रैफिक जागरूकता हेतु  अपने सु मधुर जिंगल्स से  यातायात  को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु अपनी सेवाएं लगातार देती आ रही है

 

इसी कार्य और संस्था द्वारा किए जा रह अनेक एक्टिविटी ट्रैफिक को अनुशासित करने हेतु किया जा रहा है जिससे सड़कों में आने वाले भविष्य को सुरक्षित किया जा सके

 

इसी कड़ी मे संस्था के चेयरमैन संदीप धूपड़, सदस्य वा ट्रैफिक वॉडन सुरेन्द्र शर्मा, संस्था के डिप्टी डायरेक्टर सरदार मनदीप सिंह और संस्था सदस्य सदस्य जितेंद्र सेठिया को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया ।

 

यह प्रशस्ति पत्र संस्था के कार्य को आगे बढ़ाने वा उनका मनोबल को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभागा । इस सम्मान प्राप्ति पर संस्था के सभी सदस्यों ने दुर्ग भिलाई पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया

No comments