Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

जशपुरनगर :राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर विधायक विनय भगत ने किया फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ

  राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला मुख्यालय के बाजारडांड में   दो दिवसीय 17-18 दिसम्बर 2020 तक फोटो प्...

 


राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला मुख्यालय के बाजारडांड में  दो दिवसीय 17-18 दिसम्बर 2020 तक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जशपुर विधायक विनय भगत ने फोटो प्रदर्शन का शुभांरभ किया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष मनोरा संजीव भगत, विधायक प्रतिनिधि रूद्रदामन पाठक, समाजसेवी मनोजसागर यादव, अयज गुप्ता, योगेश सिंह, कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत सहित नागरिक गण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
फोटो प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राज्य में 23 नये तहसीलों का गठन, महिला उत्थान के लिए संचालित योजनाऐं, लघु वनोपज की खरीदी से लाभ, तेन्दूपत्ता संग्रहण, पेयजल आपूर्ति, समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, गोधन न्याय योजनांतर्गत गोबर खरीदी, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, परंपरागत निवासियों को न्याय, छोटे भू-खण्डों की खरीदी-बिक्री शुरू, लॉकडाउन में मनरेगा बना रोजगार का सबसे बड़ा साधन, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, सार्वभौम पीडीएस इत्यादि को प्रदर्शित करते हुए राज्य में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी दी गई है।
 
जिले के कलेक्टर महादेव कावरे एवं पुलिस अधीक्षक बालाजी राव नेे  प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी की सराहना करते हुए उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि विभाग द्वारा लगाए गए फोटो प्रदर्शनी का सभी अवलोकन करें एवं यहां दिए जाने वाले विभागीय योजनाओं की जानकारी लें।  प्रदर्शनी स्थल में विभिन्न योजनाओं से संबंधित ब्रोशर, पुस्तक, पाम्पलेट इत्यादि का वितरण भी किया जा रहा है। साथ ही लोगों को जनसंपर्क विभाग द्वारा मास्क एंव सेनिटाईजर का भी वितरण किया गया। जिला मुख्यालय में दो दिवसीय प्रदर्शनी के बाद विकासखण्ड मुख्यालयों में भी एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन हाट-बाजारों के दिन किया जावेगा।
फोटो प्रदर्शन के अवसर पर जिले के पत्रकारों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की । जिसमें जनसंपर्क विभाग के अधिकारी नूतन सिदार, सूचना सहायक सुरजीत सिंह चौहान, सहायक ग्रेड-01 सुषमा कुजूर, राजकुमार, अशोक तिर्की, रविन्द्रनाथ राम एवं नंदलाल यादव सहित जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि अमान्नुल्लाह मलिक, प्रेम प्रकाश शर्मा, प्रफ्फुल ठाकुर, आशीष मिश्रा, तरूण प्रकाश शर्मा, तनवीर आलम, प्रदीप दास, आनंद गुप्ता, संजीत यादव, सुनिल सिन्हा, सुमित सहित अन्य पत्रकारगण उपस्थित थे।

 

No comments